काशी गंगा का पानी ‘हरा’ मामले में बड़ा खुलासा, विंध्याचल से आये ग्रीन शैवाल से हरा हुआ गंगाजल
(जीएनएस) लखनऊ । उत्तर प्रदेश के काशी में गंगा के रंग बदलने के मामले में अहम खुलासा हुआ है। गंगा में हरे शैवाल मामले की जांच कर रही समिति ने खुलासा किया है कि विंध्याचल एसटीपी से बहकर ये शैवाल आए हैं। कहा गया है कि पुरानी तकनीक से बने एसटीपी के कारण ये घटना हुई है। शैवाल के कारण गंगा के इको सिस्टम पर बड़ा संकट मंडराने लगा है।