काशी परिक्षेत्र में आहूत वात्सल्य भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग को प्रस्थान किया टीम ने – उपायुक्त स्वतः रोजगार
सोनभद्र । उपयुक्त स्वतःरोजगार व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हरी झण्डी लहराते महिलाओं के दस्ते को प्रस्थान मार्ग प्रशस्त किया वाराणसी के लिए।जनपद सोनभद्र से 110 अलग – अलग समूह की महिलाओं का जत्था वात्सल्य भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वाराणसी जनपद को प्रस्थान किया। उपायुक्त स्वतःरोजगार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम में सहभागिता निर्वहन करने के निमित्त समूह की महिलाओं