कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा-50 अरेस्ट, धारा 144 लागू
(जी.एन.एस.) ता 28 कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में हिंसा तीसरे दिन भड़की दिखाई दी। उपद्रवियों ने रविवार को नदरई गेट इलाके में बांकनेर के पास स्थित एक ऑटो पार्ट की दुकान को आग के हवाले कर दिया। साथ ही एक कार को आग लगाकर बनाया निशाना। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बता दें, 27 जनवरी को उपद्रवियों ने बारहद्वारी इलाके में तोड़फोड़ और 4