किडनी तस्करी के आरोप में हावड़ा से महिला गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता.30 हावड़ा किडनी तस्करी के मामले में उत्तराखंड की पुलिस ने हावड़ा से एक महिला को गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात को हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में हावड़ा के जगाछा स्थित जीआइपी कालोनी से चंदना गुड़िया नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि साल 2017 में आरोपित महिला दो लोगों को हरिद्वार ले गई। वहां धोखे