किरणबाला के ससुर ने अब पुलिस में दी शिकायत, कहा- बहू को पाक से लाओ
(जी.एन.एस) ता. 02 होशियारपुर सिख जत्थे के साथ श्री ननकाना साहिब दर्शन के बहाने पाकिस्तान जाने और वहां धर्म बदल कर शादी करने वाली किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। तरसेम सिंह ने किरण बाला पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। तरसेम ने एसजीपीसी पर भी सवाल उठाए हैं। तरसेम सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से किरण को पाकिस्तान