किराये की डिग्री पर धड़ल्ले से चल रहीं दवा की दुकान
(जी.एन.एस) ता 03 जमशेदपुर किराये पर डिग्री! यह सुनकर हैरान मत होइए। पूर्वी सिंहभूम जिले में यह गोरखधंधा वर्षों से चल रहा है। यहां करीब 120 फार्मासिस्ट वैसे हैं, जिनकी डिग्री पर एक से अधिक दवा दुकानों के लाइसेंस निर्गत हैं। इनकी फीस आठ हजार तक प्रति माह है। डिग्री किराये पर देने वाले ये फार्मासिस्ट या तो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं या फिर किसी दूसरे काम में