किर्लोस्कर भाइयों की कंपनियों में 130 साल की विरासत को लेकर छिड़ा विवाद
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली संजय किर्लोस्कर की अगुवाई वाली किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. (केबीएल) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके भाइयों अतुल तथा राहुल के तहत आने वाली चार कंपनियां उसकी 130 साल की विरासत को ‘छीनने’ तथा जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को नकार दिया है। परिवार में विवाद गहराने के बीच केबीएल ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति