‘किसानों को अनाज की खेती में फायदा नहीं हो रहा’
(जी.एन.एस) ता.19 देश में खेती की हालत में बदलाव लाने वाली हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन ने सौम्या अजि को दिए इंटरव्यू में खेती-बाड़ी की स्थिति पर बातचीत की। खेती-बाड़ी में टेक्नोलॉजी और सरकारी नीतियों के तालमेल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अनाज की खेती में किसानों को फायदा नहीं हो रहा है। पेश हैं इसके मुख्य अंश: टेक्नोलॉजी और सरकारी नीति:हरित क्रांति का असर खत्म