किसानो को कम बिजली देकर साजिश कर बढ़ाई गई दरें
उपभोक्ता परिषद का किसान आन्दोलन को समर्थन लखनऊ।बिजली दर बढ़ने के बाद पूरे प्रदेश में किसानो ग्रमीणो का आक्रोश ऐसे ही नहीं है उनका गुसा पूरी तरह जायज है पॉवरकॉर्पोरेसन ने उनके साथ विद्युत नियामक आयोग से मिलकर बड़ी न इंसाफी कराई उपभोक्ता परिषद् ने पूरे प्रदेश में किसान युनियन द्वारा बिजलीदरो में बढ़ोतरी के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन को जायज बताते हुए सरकार से दरों में कमी की