किसान उपवास का 19 वाँ दिन किसान काँग्रेस अध्यक्ष: तरुण पटेल
(जीएनएस) लखनऊ: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरुण पटेल पिछले 18 दिनों से दिनांक 14 जून 2021से किसानों की समस्याओं को लेकर उपवास पर बैठें हैं लगातार सरकारी डॉक्टर और गोंडा जिले के प्रशासन की निगरानी में हैं,तरुण पटेल उत्तर प्रदेश सरकार से किसानों की सबसे बड़ी समस्या #पशुधन_की_बर्बादी_पर_हर्जाना_दो की मुहिम को लेकर अनिश्चित कालीन उपवास पर बैंठे हैं सिर्फ निम्बू पानी ले रहे हैं।उनका मानना है