Home देश मध्यप्रदेश किसान को सम सामयिक सलाह

किसान को सम सामयिक सलाह

16
0
उमरिया 23 अक्टूमबर – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया क्षेत्र के किसानों से डी.ए.पी. के स्थान पर एन.पी.के. उर्वरक उपयोग किये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डी.ए.पी. से नाइट्रोजन और फास्फोरस की पूर्ति होती है। जबकि एन.पी. के में नाइट्रोजन, पोटाश एवं फास्फोरस होता है। किसान एन.पी. के. का उपयोग कर बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकता है। इन्होंने कहा कि एन.पी.के. 12रू32रू16 और 16रू16रू16, 19रू19रू19
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field