किसान बिल को लेकर राजनीति गर्म, खाटला परिषद कर फायदे गिनाएगी भाजपा
(जी.एन.एस.) ता. 29 अहमदाबाद केंद्र सरकार के किसान संबंधी विधेयकों को लेकर कांग्रेस ने जहां सोमवार को सड़क से लेकर राजभवन तक विरोध जताया वहीं भाजपा अब खाटला परिषद कर किसानों को इन विधेयकों के फायदे समझाएगी। विधानसभा उपचुनाव से पहले दोनों ही दल किसानों को अपने पक्ष में करने की जोर अजमाइश में हैं। गुजरात में विधानसभा की 8 सीटों लींबडी, अबडासा, गढडा, धारी, डांग, कपराडा, मोरबी व करजण