कुंभ मेले पर हो रहे खर्च की जाॅच करेगी तीसरी टीम
जीएनएस,ता 25 फरवरी लखनऊ। इलाहाबाद संगम पर होने वाले कुंभ मेले पर व्यवस्था जुटाने का काम तेजी से चल रहा है इसके लिए भारी भरकम रकम खर्च की जा रही है। खर्च करने एवं कामों की गुणवत्ता को लेकर सरकार संख्त है। सरकार की तरफ से इन कार्मों एवं खर्च की जाॅच तीसरी पार्टी से कराने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बंध में शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने