कुबेर बोट के नाविक की नैया पार, आखिर 11 साल बाद मिला न्याय
(जी.एन.एस) ता. 12 अहमदाबाद रवींद्र भदौरिया २००८ के मुंबई आतंकी हमले की याद को ताजा कर देने वाला वो नाविक जिसको आज 11 वर्ष बाद गुजरात हाईकोर्टने आखिरकार न्याय दे ही दिया। मुंबई हमले में इस्तमाल हुई गुजरात की कुबेर नामक बोट के केवट रमेश बामणिया की पत्नी ने गुजरात हाईकोर्ट में मुआवजा के लिए न्याय की गुहार लगाई थी। रमेश बामणिया के परिजनों का कहना था कि न्याय के