कुमाऊं का जवान हर परिस्थिति में तैयार: जनरल बिपिन रावत
(जी.एन.एस) ता 23 पिथौरागढ़ थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का कहना है कि कुमाउंनी जवान हर परिस्थिति में अपना मनोबल बनाए रखते हैं। हर परिस्थिति को अपने अनुकूल बना लेते हैं। इस बात को तृतीय कुमाऊं रायफल्स ने हर मोर्चे पर साबित भी किया है। भारतीय सेना की कुमाऊं बटालियन जो वर्तमान में तीन कुमाऊं राइफल्स के नाम से जानी जाती है, के सौ वर्ष पूरे होने पर परेड मैदान में