कुमाऊं में रामलीला के कलाकार दे रहे सफाई का संदेश
(जी.एन.एस) ता. 29 हल्द्वानी देश के कई राज्यों में चल रही हिन्दुस्तान की मुहिम ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ से कुमाऊं में रामलीला के कलाकार भी जुड़े हैं। ये कलाकार रामलीला के विभिन्न पात्रों की भूमिका में लोगों को सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं।