कुमाऊं राइफल्स ने मंदिर में चढ़ाया 100 किलो का घंटा
(जी.एन.एस) ता 21 गंगोलीहाट भारतीय सेना के तीन कुमाऊं राइफल्स का शतवर्षीय उत्सव मां कालिका के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। मां कालिका भारतीय सेना कुमाऊं राइफल्स की ईष्ट देवी हैं। इस दौरान सेना ने मंदिर में 100 किलो का घंटा भी अर्पित किया। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के विशेष कार्यक्रम के दौरान तीन कुमाऊं सेना राइफल्स के जवानों ने बैंड की विशेष प्रस्तुति