कुमार संगकारा हैं श्रीलंका के नं.1 बल्लेबाज
(जी.एन.एस) ता. 18 बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट में श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बटोरने के मामले में पहली पोजिशन पर हैं। वर्ष 2000 से 2015 तक सक्रिय रहे संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए। उनका औसत 57.40 रहा। संगकारा 52 अर्धशतक और 38 शतक लगाने में सफल रहे। संगकारा की सबसे बड़ी पारी 319 रन की रही। संगकारा ने पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और