कुराबड़ पुलिस ने 50 लीटर महुआ वॉश नष्ट किया, 15 दिनों से चल रहे अभियान में कुल 15903 लीटर महुआ वाश नष्ट की
उदयपुर (G.N.S)। जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बीते 15 दिनों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। कुराबड़ थाना पुलिस ने सोमवार को करीब 50 लीटर महुआ वॉश नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 1904 लीटर हथकढ़ शराब, 7255 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की, और 15903 लीटर महुआ वाश नष्ट भी किया। उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ