कुर्द फरिश्ते नहीं हैं, तुर्की को नहीं दी सीरिया पर हमले की इजाजत: ट्रंप
(जी.एन.एस) ता.17 वॉशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में अपनी कार्रवाइयों का बचाव करते उन्हें “रणनीतिक रूप से शानदार” करार दिया। उन्होंने तुर्की के हमलों में कुर्द सहयोगियों का साथ छोड़ने पर कहा कि ”कुर्द फरिश्ते” नहीं हैं। ट्रंप तुर्की को उत्तरी सीरिया पर हमलों का मौका देने के लिए तीखी आलोचना का सामना कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान इन चिंताओं को खारिज