कुल्लू पुलिस ने 59KG से ज्यादा चरस आग के हवाले की
(जी.एन.एस) ता. 25 कुल्लू हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस ने पुलिस लाइन वाशिंग में चरस आग के हवाले की। कुल्लू जिला कोर्ट से सदर थाना कुल्लू व पुलिस स्टेशन पतलीकुहल के 44 एनडीपीएस मामले में कोर्ट से डिसाइड हुए एनडीपीएस केस में कोर्ट ने चरस डिस्ट्रॉय करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद जिसमें पुलिस लाइन वाशिंग में नारकोटिक्स ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने बैठक के बाद एसपी कुल्लू गौरव