कुवैत में फंसी बेटी, मां ने लगाई सुषमा से गुहार
(जी.एन.एस) ता.12 हैदराबाद एक 18 वर्षीय लड़की को नौकरी के नाम पर झांसा देकर कुवैत ले जाने और उसे गुप्त जगह पर रखकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मालन बेगम नामक ड़की कुवैत में बीमार है और उसे ना खाना मिलता है, ना ही रहने की ठीक व्यवस्था की गई है। लड़की ने हैदराबाद में रहने वाली अपनी मां को फोन करके अपनी परेशानियां बताईं हैं। लड़की की