कुशीनगर:पिकअप व फोरलेन क्रास कर रही ट्रक की जोरदार भिड़ंत से पीकअप सवार, खलासी व चालक और चार भैंसों की जलकर मौत
कुशीनगर! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तरया सुजान थानाक्षेत्र अंतर्गत बनवरिया के सामने फोरलेन क्रासिंग पर तेज रफ्तार पिकअप व फोरलेन क्रास कर रही ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों सहित पीकअप सवार खलासी व चालक और चार भैंसों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के अवशेष