कुशीनगर के गन्ना किसानों को अच्छी उपज के लिए गन्ना गिरने से बचायें : वेद प्रकाश सिंह
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ने की वैज्ञानिक खेती करने से पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। गन्ने की 80 फीसद बढ़वार बरसात के दिनों में ही होती है। समय से पूर्व बारिश होने से इस बार मई जून से गन्ने में तेजी से वृद्धि हो रही है। अधिक बढ़वार से गन्ने की पौध लंबी और मोटी हो जाती है, जो तेज हवा के कारण गिर जाती है। इससे