कुशीनगर: ड्रेनों की सफाई हेतु जिला प्रशासन ने कमर कसी,बाढ़ से बचाव हेतु भी तैयारी की जिला प्रशासन ने
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मुख्य पश्चिमीगण्डक नहर के तटवर्ती क्षेत्रों ड्रेनों की शिल्ट सफाइ के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 153 ड्रेनों जिसकी लम्बाई 1235 कि0मी0 है कि शिल्ट सफाई किया जाना है, तथा 84 ड्रेनो जिसकी लम्बाई 482 कि0मी0 है ! ये गन्ना किसानों को प्रभावित करती है।