कुशीनगर में अनुपस्थिति पीठासीन, मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण का अंतिम मौका 19 अप्रैल को: अन्यथा होगी कार्रवाई :- मुख्य विकास अधिकारी
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय और तृतीय का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से उदित नारायण इन्टर कालेज पडरौना में चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज मलिक ने कहा है कि जो कर्मचारी विभिन्न कारणों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग न कर पायें हों! तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे 19 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे