कुशीनगर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से मदरसा प्रबंधक को नोटिस जारी
(जीएनएस) कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक मान्यता प्राप्त मदरसे में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से मदरसा प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी.सिंह ने बताया कि मदरसा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो मदरसा प्रबंधन के खिलाफ परिषद के नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।