कुशीनगर में कुफरी सिंदूरी प्रजाति का आलू का बीज उत्पादन होगा
(जीएनएस) कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कसया क्षेत्र के बरवा फार्म स्थित राजकीय आलू परिक्षेत्र में इस बार वृहद स्तर पर आलू के बीज का उत्पादन की मनशा बनाया है। यहां आलू के बीज का उत्पादन 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किया जाएगा। इसमें 450 क्विंटल कुफरी सिंदूरी प्रजाति का आलू का बीज लगेगा। इसे राजकीय शीतगृह अलीगंज (लखनऊ) से मंगाया जा रहा है। बुवाई अक्तूबर में होगी। इसमें लगभग