कुशीनगर में चारा काटने गई बालिका की नाले में डूबने से हुई मौत : पांच को मछुआरों ने बचाया
(जीएनएस) कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा गांव के सरेह में चारा काटने जा रही 10 वर्षीया एक बालिका की बिहार सीमा के समीप बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। साथ की लड़की को डूबता देख वहां मौजूद पांच अन्य लड़कियां भी उसे बचाने के प्रयास में नाले में उतरीं लेकिन वे भी डूबने लगीं। संयोगवश उधर से गुजर रहे मछुआरों ने