कुशीनगर में चोरों ने दुकान का तोला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के फोरलेन पर स्थित सुबुधिया खुर्द चौक पर एक दुकान में सोमवार की रात मारुति कार से आए चोरों ने पंचर की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी, सामान और बगल में खड़ा टैक्ट्रर की बैट्री भी चुरा ले गए।जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बरवां स्थान निवासी मनोज उर्फ भगवंत प्रजापति सुबुधिया खुर्द चौक पर