कुशीनगर में नागपंचमी दिवस पर होगा आदर्श चौरसिया महासभा का महा सम्मेलन : संजय चौरसिया
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आदर्श चौरसिया महासभा का महासम्मेलन नागपंचमी दिवस पर होगा!आज रविवार को दिन में 1:00 बजे राम धाम बिशनपुरा में आदर्श चौरसिया महासभा का एक आवश्यक बैठक हुई ! जिसमें राजेश चौरसिया जिला अध्यक्ष कुशीनगर एवं संजय चौरसिया जिला संरक्षक के नेतृत्व में बैठक हुई! जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ की नाग पंचमी के दिन एक महासम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया ! इस