कुशीनगर में प्रदेश समाजवादी पार्टी ने समसुल हुदा कैस को बनाया जिला सचिव
(जीएनएस) कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिपरा कनक निवासी समसुल हुदा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कुशीनगर जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव पद पर नामित किया है! प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्रांक संख्या में लिखा है कि समसुल हुदा पार्टी के लिए एक सिपाही की तरह काम करेंगे जिससे पार्टी मजबूत होगी| इनके मनोनयन पर एमएलसी रामअवध यादव, टीटू, भोला यादव, विक्रमा यादव सहित तमाम सपाईयों