कुशीनगर में भी वृदांवन : वर्ष 1835 में पडरौना स्टेट ने निर्माण कराया
(जीएनएस) कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मथुरा के अलावा एक वृंदावन पडरौना में भी है। इसे वर्ष 1835 में बसाया गया था। तत्कालीन राजा बहादुर ईश्वरी प्रताप नारायण सिंह ने राजमहल के बगल में वृंदावन का निर्माण करवाया था। करीब 15 एकड़ क्षेत्रफल के मंदिर परिसर में ही वृंदावन की मिट्टी और कदंब के पौधे लाकर लगाए गए थे। इसके एक तरफ रासलीला होती थी, जिसे वृंदावन में बैठे