कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू: 320 करोड़ की लागत से बनने वाले में 281 करोड़ रुपये अनुमोदित
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला अस्पताल के बगल में बनने वाले बहुप्रतीक्षित राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल भवन का निर्माण बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया। जिला अस्पताल में मरीजों के आने-जाने के लिए इमरजेंसी गेट से आवागमन बंद कर सिर्फ मुख्य गेट को खोला गया है। पहले दिन कार्यदायी संस्था के कर्मचारी भवन के फाउंडेशन सहित अन्य कार्य प्रारंभ कर दिए। बारिश के बावजूद कार्य जारी