कुशीनगर में होने वाली पेट परीक्षा में तेरह परीक्षा केंद्र बने, सात हजार से ऊपर अभ्यर्थी होगें शामिल
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 15 व 16 अक्तूबर को होने वाले प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (पेट) में 7,968 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जनपद के 13 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। 500 से अधिक संख्या वाले केंद्रों पर दो-दो स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पेट)