कुशीनगर :युवती के जिद्द के आगे झुका प्रेमी व परिवार ,थाने परिसर में हुई शादी
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अनोखी शादी हुई जिसमें युवती के जिद के आगे प्ररेमी को झुकना पड़ा और पितृ पक्ष के परवाह किये बिना थाना परिसर स्थित मंदिर शादी करना पड़ा ! यह मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की जिद के आगे आखिर में प्रेमी और परिजनों को झुकना पड़ा। युवती शादी के लिए थाने में अड़ी रही। उसके बाद