कुुशीनगर :नीट परीक्षा में पिछडी़ व सामान्य जाति को 27 व 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
कुुशीनगर ! नीट परीक्षा में पिछड़ी जाति को 27 % और सामान्य जाति को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री से मिलकर उनको धन्यवाद डॉ संघमित्रा मौर्या सांंसद ने ज्ञापित किया है ! इस संबंध में प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल ऊर्फ चींटू शुक्ल ने जानकारी दी है !