कृषि वैज्ञानिकों ने चने की नई प्रजातियां विकसित की
नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसंधान परियोजना ने हाल ही में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची (झारखंड) में आयोजित अपने 24वें वार्षिक समूह बैठक में जीनोमिक्स की सहायता से विकसित चना की दो बेहतर क़िस्मों की पहचान की है। इन किस्मों का नाम “पूसा चिकपी 10216” और “सुपर एनेगरी -1” है, जिसे क्रमशः आईसीएआर- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएआरआई), नई दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल