कृष्ण की पाठशाला में ज्ञान ले रहे ये अर्जुन
(जी.एन.एस) ता 13 उत्तरकाशी अपने लिए जिए तो क्या जिए तू जी ए दिल जमाने के लिए’ यह गीत थाती गांव के 17 वर्षीय कृष्ण कुमार पर चरितार्थ हो रहा है। आर्थिक रूप से गरीब परिवार और दलित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले कृष्ण कुमार थाती गांव में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। वह बीते चार साल से स्वयं की पढ़ाई के साथ ही गांव के कक्षा एक से