केंद्रीय मंत्री रिजिजु ने बाइचुंग को राजनीतिक सहयोग देने का बयान
(जी.एन.एस) ता. 27 गंगटोक भारतीय टीम के पूर्व स्टार फुटबालर तथा हाल तक तृणमूल कांगे्स के सक्रिय सदस्य रहे बाइचुंग भूटिया के तृकां से दामन छोड़ने के बाद सियासी कयासों का दौर शुरू हो चुका है। उनके भावी सियासी कदम को लेकर तमाम चर्चा परिचर्चा का दौर चरम पर है। हालांकि उनके सचिव और करीबियों की मानी जाए तो फुटबाल का सितारा अब सिक्किम की सक्रिय राजनीति के मैदान में