केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ‘लंगर’ पर नहीं लगेगा GST
(जी.एन.एस) ता. 01 चंडीगढ़ केंद्र सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए ‘लंगर’ पर लग रहे जी.एस. टी. को हटा दिया है। सरकार ने मुफ़्त लंगर लगाने वाली सभी धार्मिक /चैरिटेबल संस्थाओं पर लगने वाले जी.एस. टी. की वापसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब सिर्फ़ गुरूद्वारे ही नहीं बल्कि मंदिरों, चर्च और मस्जिदों को भी जी.एस. टी. की वापसी की पेशकश की गई है। केंद्र सरकार का कहना है