केंद्र सरकार की योजना पर जेई व ठेकेदार फेर रहे पानी ग्रामीणों में आक्रोश
रामनगर बाराबंकी। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननी शुरु हुई सड़क के पुराने इंटे खोद कर बहराईच ले जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और मौके पर आकर मेट को रोका कि वह बाहर ईटा न ले जाए। यही नहीं विभाग के जेई को भी फोन कर बताया गया। लेकिन जेई भी ठेकेदार का ही पक्ष लेते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि दो ट्राली ईटा