केंद्र सरकार जनवरी में 400,000 टन तुअर दाल और फरवरी में 1 मिलियन टन उड़द दाल म्यांमार से इंपोर्ट करेंगी
(GNS),06 महंगाई के बादल फिर से मंडराने लगे हैं. खासकर दालों पर महंगाई लगातार बढ़ रही है. जिसे कम करने को सरकार ने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं. घरेलू बाजार में अरहर और उड़द की दाल की कीमत को करने के लिए सरकार ने इंपोर्ट का सहारा लेने का मन बना लिया है. केंद्र सरकार जनवरी में 400,000 टन तुअर दाल (अरहर) और फरवरी में 1 मिलियन टन