केएलएफ के निशाने पर थे कई नेता, शॉर्प शूटर शेरा को दिया था जिम्मा
(जी.एन.एस) ता. 16 मोगा पंजाब में कई हिंदू नेताओं की हत्या करवाने के बाद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के निशाने पर कुछ अन्य नेता भी थे। केएलएफ ने इसका जिम्मा भी शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा को ही सौंपा था। इसके बाद हरदीप शेरा की हमेशा के लिए इटली जाकर वहीं बस जाने की योजना थी। यह खुलासा सीआइए के पुलिस रिमांड के दौरान शार्प शूटर हरदीप शेरा ने किया