केदारनाथ में फर के पेड़ों की सेहत नासाज, कारण जानने को जुटे वैज्ञानिक
(जी.एन.एस) ता.05 देहरादून उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र के सौंदर्य में चार चांद लगाने वाले देवदार की सहचरी प्रजाति फर के पेड़ों की सेहत ठीक नहीं है। केदारनाथ वन प्रभाग का सूरतेहाल इसी ओर इशारा कर रहा है। वहां सदाबहार शंकुधारी फर का प्राकृतिक पुनरोत्पादन प्रभावित हुआ है। वन विभाग की अनुसंधान विंग अब इसके कारणों की पड़ताल कर इसे दुरुस्त करने के उपाय बताएगी। केदारनाथ वन प्रभाग में 2300