केन्द्रीय मंत्री पासवान को मोम लगी सेब बेचना दुकानदार को महंगा पड़ा
(जी.एन.एस) ता. 18 पटना/नई दिल्ली केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को मोम लगा सेब बेचना दिल्ली के खान मार्केट में एक दुकानदार को महंगा पड़ गया है। मामला यह था कि सेब को चमकाने के लिए उस पर मोम लगाकर दुकानदार ने इसे केंद्रीय मंत्री को बेच दिया। इस बारे में जानकारी तब लगी जब वह घर पर सलाद बनाने के लिए खुद सेब को काट रहे थे।