केमिकल कारोबारी से हुई लूट, तमंचे का बट मारकर लुटेरे फरार
(जी.एन.एस.) ता. 23, कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे पुलिया के पास लुटेरों ने तमंचे के बल पर जरौली भाग-2 वैशाली विहार निवासी केमिकल कारोबारी महिपाल सिंह से 25 हजार रुपये व बाइक लूट ली। विरोध पर लुटेरों ने महिपाल को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर एसपी पश्चिम संजीव सुमन और सीओ कल्याणपुर अजय कुमार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिपाल सिंह की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया थम्सअप चौराहा के पास शिवा