केरल के बेरोजगार शख्स ने अबू धाबी की लॉटरी से जीते 13 करोड़
(जी.एन.एस) ता. 05 अलप्पुझा केरल के रहनेवाले एक शख्स की तकदीर रातोंरात बदल गई, जब उन्होंने अबू धाबी में एक लॉटरी के जरिए 13 करोड़ रुपये जीत लिए। कुट्टनाद के स्थानीय निवासी तोजो मैथ्यू (30) ने अपने दोस्तों की मदद से लॉटरी का एक टिकट खरीदा था, जिसका नंबर 075171 था। उन्होंने लॉटरी के जरिए सात मिलियन दिरहम (यूएई की करंसी) यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 13 करोड़