केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई, मरीजों की संख्या में 364
(जी.एन.एस) ता. 12तिरुवनन्तपुरमकेरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी की मृत्यु हो गई। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे।केरल में कोरोना से पहली मौत का मामला 28 मार्च को आया था। 69 साल के ने कोच्चि मेडिकल