केरल सरकारने विकसित किया डिजिटल गार्डन, पेड़ पर लगे QR कोड से मिलेगी जानकारी
(जी.एन.एस) ता. 20तिरुवनंतपुरम केरल में राज्य सरकार एक ऐसे गार्डन को विकसित कर रही है जो पूरी तरह से डिजिटल होगा। यहां पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसे स्कैन करते ही आपको पेड़ से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। यह गार्डन केरल के राजभवन में स्थित है जिसे कनककुन्नु नाम से जाना जाता है। 12 एकड़ में फैले इस गार्डन में 126 प्रजाति के पेड़ हैं जिन्हें डिजिटल जानकारी